रेलवे ट्रैक पर छिपा था राज, RPF जवानों ने देखा कुछ ऐसा, हर किसी की रुह कांप उठी
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 01:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुँचाने की एक संदिग्ध कोशिश सामने आई है। शुक्रवार देर रात रांगड़ा-करमपड़ा खंड के पास एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे रेलवे ट्रैक के कई स्लीपर्स क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना से जहाँ हड़कंप मच गया, वहीं मौके पर सीपीआई (एमएल) समूह का एक झंडा भी मिला है, जिसने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है।
मालगाड़ियों की आवाजाही रोकी गई
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), स्थानीय पुलिस और परमानेंट वे निरीक्षक (PWI) की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। प्रारंभिक जांच में किलोमीटर नंबर 477/34-35 पर विस्फोट के निशान पाए गए।
चूंकि यह रेलवे सेक्शन केवल मालगाड़ियों (विशेषकर SAIL की लोडिंग साइडिंग के लिए) के लिए इस्तेमाल होता है, इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिलहाल इस मार्ग पर मालगाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है। जब तक पूरे ट्रैक की जाँच और मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक यहाँ कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी।
आरपीएफ, राउरकेला के सहायक सुरक्षा आयुक्त भी मौके पर पहुँच गए हैं और मरम्मत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक और रेलवे पुलिस अधीक्षक (SRP) को भी घटना की सूचना दे दी गई है, और वे संयुक्त रूप से जांच कर रहे हैं।
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
इस बीच, रेलवे नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने चार प्रमुख परियोजनाओं को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कई महत्वपूर्ण लाइनों के विस्तार को हरी झंडी दिखाई है। इनमें इटारसी-नागपुर चौथी लाइन और औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर)-परभणी दोहरीकरण जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन परियोजनाओं से भारतीय रेलवे की ऑपरेशनल क्षमता में सुधार होगा।