पैलेट गन का शिकार बेबी हिबा के डाक्टर की बात सुन मां-बाप के उड़े होश

punjabkesari.in Wednesday, Nov 28, 2018 - 02:54 PM (IST)

श्रीनगर :  कश्मीर में पैलेट गन की गोली की शिकार हुई 18 माह की बच्ची हिबा निसार की दायीं आंख की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है। हालांकि, डॉक्टर्स को अभी यह नहीं पता है कि उसकी आंखों की रोशनी पूरी तरह से वापस आएगी या नहीं। गौरतलब है कि बच्ची की आंख में गोली लगने से आंख बुरी तरह से घायल हो गई थी। शोपियां की रहने वाली हिबा की मां मरसला कि मुठभेड़ स्थल यूं तो हमारे घर से काफी दूर है लेकिन यह झड़प हमारे घर के नजदीक हुई। पहले तो हमारे इर्द-गिर्द आंसू गैस का धुंआ फैल गया जिससे हिबा को खांसी आने लगी, इसके बाद एक तेज आवाज आई। हिबा की आंख में पैलेट गन की गोली लग गई। यह गोली हमारे घर की दिशा में चलाई गई थी।

PunjabKesari

एस.एम.एच.एस. अस्पाल के डॉक्टर्स ने बताया कि हिबा की आंख गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसकी सर्जरी की गई थी। हिबा का उपचार करने वाले डॉक्टर ने बताया कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि उसकी आंखों की पूरी रोशनी लौट आएगी। उनका कहना है कि इस उपचार की प्रक्रिया काफी लंबी है और हिबा के माता-पिता को बहुत एहतियात बरतने पड़ेंगे, जिससे उसे किसी प्रकार की जटिलता नहीं हो। दो मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से संपर्क किया है ताकि वह हिबा के मामले पर संज्ञान ले। कार्यकर्ता सैयद मुजतबा हुसैन और मिर्जा जहानजेब बेग ने पीड़ित के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की भी मांग की है।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News