दिल्ली में हेलीकाप्टर से होगी ट्रैफिक की निगरानी: बस्सी

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2015 - 10:35 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली में यातायात नियंत्रण निगरानी के लिए जल्दी ही हेलीकाप्टरों का इस्तेमाल किया जाएगा। दिल्ली के पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने कहा है कि शहर में वाहनों की बढती तादाद तथा खासतौर से त्योहारों के मौके पर यातायात व्यवस्था को जमीन पर रहते हुए नियंत्रित कर पाना आसान नहीं रह गया है ऐसे में इसके लिए हेलीकाप्टरों से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके लिए हेलीकाप्टर अभी खरीदे नहीं जाएंगे बल्कि किराए के हेलीकाप्टरों से काम चलाया जाएगा। बाद में पुलिस अपने हेलीकाप्टर खरीदने पर विचार करेगी। दुनिया के कयी बडे शहरों में ट्रैफिक निगरानी के लिए हेलीकाप्टर सेवा का इस्तेमाल हेाता है। राजधानी दिल्ली में भी जल्दी यह व्यवस्था शुरू होने से यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलने की संभावना है।  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News