Himachal: मौत का डरावना Video: शादी में जा रहे परिवार की कार उफनती नदी में बही, एक ही परिवार के 8 लोगों सहित 9 की मौत
punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 07:46 AM (IST)
नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में हुई भारी बारिश के कारण एक दुखद हादसा हुआ है। इस घटना में एक कार नदी में बह गई, जिसमें एक ही परिवार के आठ लोगों सहित कुल 9 लोगों की मौत हो गई। हादसा पंजाब के होशियारपुर से लगभग 34 किलोमीटर दूर जैजों में रविवार को हुआ। यहां पानी से लबालब छोटी बरसाती नदी में एक कार बह गई। वहीं कार के बह जाने से एक ही परिवार के आठ सदस्यों समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लापता हो गए।
India, Himachal, 🇮🇳#BreakingNews Innova car with 5 passengers swept away by flood in Una, Himachal Pradesh due to heavy rains. #Rain #rainalert #HeavyRainfall #flood #Una #HimachalPradesh pic.twitter.com/dkFomTGO0F
— Weather monitor (@Weathermonitors) August 11, 2024
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परिवार के 11 सदस्य स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) चालक के साथ हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के मेहतपुर के निकट देहरा से विवाह समारोह में शामिल होने पंजाब के एसबीएस नगर जिले के मेहरोवाल गांव जा रहे थे। राहत और बचाव कार्यों के दौरान कार और उसमें सवार लोगों के शव बरामद किए गए।
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया, लेकिन भारी बारिश और उफनती नदी के कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस हादसे ने क्षेत्र में दुख और शोक की लहर पैदा कर दी है। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।