मुंबई: अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट, एयरपोर्ट बंद व रोकी गईं कई उड़ानें

punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2019 - 02:14 PM (IST)

मुंबईः मायानगरी में सोमवार को फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने यहां रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की है। भारी बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं मुंबई एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है। बारिश के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण कई उड़ानों को रोक दिया गया है। इससे पहले रविवार को महाराष्ट्र के नासिक जिले में रात भर हुई बारिश के बाद कई निचले इलाकों में जलभराव तथा कुछ सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
PunjabKesari
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और कुछ हिस्सों में जनजीवन बाधित हुआ है। नगर निकाय उपायुक्त महेश दोइफोडे ने कहा कि नासिक नगर निगम ने गोदावरी नदी के किनारे काजी गाधी स्थित झोंपड़ियों में रह रहे 250 परिवारों को अस्थायी शरणस्थलों में एहतियातन स्थानांतरित किया है।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News