अगले 24 घंटे में इन राज्‍यों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Aug 23, 2020 - 11:21 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार और सोमवार को मध्य व पश्चिमी भारत के कई हिस्‍सों में भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मानसून के और सक्रिय होने की संभावना है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए चेतावनी दी। वहीं गुजरात में सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र के साथ पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान के लिए रविवार को भारी बारिश का अनुमान है।

PunjabKesari

सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में सोमवार को भी बारिश हो सकती है। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने बताया कि अब मानसून की बारिश दक्षिण राजस्थान और गुजरात में केंद्रित होगी। वहीं 25 या 26 अगस्त के आसपास दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है। 

PunjabKesari

Whether Update

  • केंद्रीय जल आयोग ने शनिवार को अपनी बाढ़ की स्थिति रिपोर्ट में चेतावनी दी कि पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा अधिक है। 
  • मध्य प्रदेश के मध्य भागों में एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव वाला क्षेत्र है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान यह पश्चिमी मध्य प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है। मानसून सक्रिय है और अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में है।
  • अगले दो से तीन दिनों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में व्यापक रूप से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
  • 23 अगस्त के दौरान पूर्वी राजस्थान और गुजरात में व पश्चिमी मध्य प्रदेश में और उत्तर, मध्य महाराष्ट्र में 22 अगस्त को और सौराष्ट्र और कच्छ में 23 अगस्त तक अत्यधिक बारिश होने की संभावना है।
  • ओडिशा में 23 से 25 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
  • 24 और 25 अगस्त को गंगीय पश्चिम बंगाल और 25 अगस्त को झारखंड में भारी बारिश की संभावना है।
    PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News