Heavy Rainfall: इन राज्यों में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 07:48 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यों तक मौसम का रंग कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है। कहीं हल्की फुहारें हैं, तो कहीं तेज बारिश और आंधी-तूफान। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले कुछ दिनों में कई राज्यों के लिए बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली-एनसीआर: बादलों की दस्तक और रिमझिम बारिश
देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और हवा में नमी बढ़ी है।
उत्तर प्रदेश: पश्चिमी हिस्सों में ज्यादा बारिश के आसार
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बारिश और तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है। पश्चिमी यूपी के जिलों में वर्षा की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है, जबकि पूर्वी यूपी में बारिश अपेक्षाकृत कम होगी। IMD की मानें तो 7 अक्टूबर के बाद बारिश का असर कमजोर पड़ने लगेगा, और 9 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम सामान्य हो सकता है।
मंगलवार को वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, बरेली, मुरादाबाद जैसे जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
बिहार: अगले 2-3 दिन बिजली और बारिश से रहें सतर्क
बिहार में भी मौसम का बदला स्वरूप नजर आ रहा है। पूर्वोत्तर बिहार समेत कई इलाकों में बिजली गिरने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। अगले दो से तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है।
पूर्वोत्तर भारत: अगले 5 दिन बारिश की चपेट में
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा जैसे राज्यों में मॉनसून अभी भी सक्रिय है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। इन इलाकों में कई जगह जलभराव और भूस्खलन जैसी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं।
दक्षिण भारत: 10 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम और बिगड़ सकता है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 10 अक्टूबर तक इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विशेष रूप से तटीय और पहाड़ी इलाकों में अधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
राजस्थान: ओलों के साथ भारी बारिश, लौटता मॉनसून
राजस्थान में भी मौसम ने करवट ली है। कुछ जिलों में ओलावृष्टि और मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में बिजली की गरज और तेज बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार, मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अगले तीन-चार दिनों में यह रफ्तार पकड़ सकती है।