अगले 48 घंटों में महाराष्ट्र में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने चेताया

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में मानसून-पूर्व बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, शनिवार तक मुंबई और महाराष्ट्र के पूरे तट पर भारी बारिश होगी।

आईएमडी ने कहा, "मौजूदा मौसम की स्थिति में राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता के साथ बारिश होने की संभावना है। पूर्व-मध्य अरब सागर और उत्तर कोंकण तक चक्रवाती परिसंचरण के कारण ट्रफ कमजोर हो गया है।"

ट्रफ एक प्रकार का कम दबाव वाला क्षेत्र होता है। यह नंदुरबार से सोलापुर तक जिलों को कवर करते हुए मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश ला सकता है। आईएमडी ने कहा कि अगले 48 घंटों में मराठवाड़ा और विदर्भ क्षेत्र में छिटपुट बारिश की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News