पश्चिमी महाराष्ट्र के पर्वतीय क्षेत्रों में बुधवार को भारी बारिश का अनुमान

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2019 - 07:49 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र में पुणे, कोल्हापुर और सतारा जिलों के पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगह बुधवार को भारी से अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी पूर्वानुमान ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है क्योंकि पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर और सांगली जिले भयंकर बाढ़ से अब भी उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कोयना, वारना और राधानगरी सहित कई बांध सहयाद्रि पर्वतीय रेंज की तलहटी में स्थित हैं। 

पर्वतों और पहाड़ियों से बड़ी मात्रा में नदियों में पानी का आ जाना भी अभूतपूर्व बाढ़ का प्रमुख कारण रहा, खासकर सांगली और कोल्हापुर जिलों में जहां नौ दिन बाद भी जलस्तर में कमी आनी बाकी है। बाढ़ की वजह से चार लाख से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार के बाद शेष सप्ताह में पूरे महाराष्ट्र में हल्की और मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News