Rain Alert: मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, इस राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD का अलर्ट जारी

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 08:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। कहीं हल्की फुहारें राहत दे रही हैं तो कहीं तेज बारिश ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है। खासकर महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में मौसम ने करवट ली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है। आइए जानते हैं कि आज और आने वाले कुछ दिनों में आपके राज्य और शहर का मौसम कैसा रहने वाला है।

मुंबई में झमाझम बारिश का दौर जारी

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए मुंबई, पालघर और ठाणे जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई, जिसमें मुंबई शहर में 6.80 मिमी, पूर्वी उपनगर में 11.53 मिमी और पश्चिमी उपनगर में 7.42 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई और जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों तक इसी तरह की बारिश और हालात बने रहने की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम बदलेगा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार तड़के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। हालांकि दोपहर तक मौसम खुल गया और धूप खिल गई जिससे उमस बढ़ गई। मौसम विभाग के अनुसार रविवार शाम तक फिर से हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। शनिवार को गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान किया था। लेकिन रविवार शाम से लेकर सोमवार तक दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में कहां बरसेगा पानी?

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो इस समय पूर्वी यूपी में लगातार बारिश हो रही है जबकि पश्चिमी यूपी के जिलों में उमस भरी गर्मी बनी हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 से 31 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा जबकि पश्चिमी यूपी में 27 से 30 जुलाई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लखनऊ, गोरखपुर और बनारस जैसे शहरों में मौसम सुहाना बना रह सकता है लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है।

 

राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी

पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में 27 और 28 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान के कोटा, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर में अगले दो दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। किसानों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में भी बदला मौसम

 

मध्य भारत के मौसम की बात करें तो पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इसके अलावा छत्तीसगढ़, बिहार और गंगा किनारे बसे पश्चिम बंगाल के क्षेत्रों में भी 30 जुलाई तक कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन सभी राज्यों के लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़े अलर्ट पर ध्यान देने की सलाह दी है ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके।

क्या है येलो अलर्ट?

येलो अलर्ट का मतलब होता है सतर्कता बरतने की जरूरत। यह संकेत है कि मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। यह सबसे शुरुआती स्तर का चेतावनी अलर्ट होता है लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News