Heavy Rain Alert: अगले 48 घंटे तक भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, चलेंगी तेज हवाएं... IMD का इन राज्यों में अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 21, 2026 - 07:27 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में अगले दो दिनों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 22 और 23 जनवरी 2026 को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की प्रबल संभावना है। इसके चलते पहाड़ों में ठंड और बढ़ सकती है और मैदानी इलाकों में भी मौसम का असर साफ तौर पर दिखेगा।
राजस्थान में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विभाग ने एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने को लेकर राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया है। इसके प्रभाव से 22 जनवरी को राज्य के 6 जिलों और 23 जनवरी को करीब 10 जिलों में आंधी, बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, इस सिस्टम का सबसे ज्यादा असर बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। पहले दिन जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में भी इसका प्रभाव रह सकता है। बीते 24 घंटों में जयपुर में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है। वहीं 22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली में दोपहर से बदलेगा आसमान का रंग
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, 22 जनवरी की दोपहर से दिल्ली में बादल छाने शुरू हो जाएंगे, जो रात तक और घने हो सकते हैं। 23 जनवरी 2026 को राजधानी में बारिश की शुरुआत होने की संभावना है। दिन और रात के दौरान रुक-रुक कर बारिश और गरज के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं।
अनुमान है कि 24 जनवरी की सुबह तक बारिश थम जाएगी, लेकिन आसमान में बादल बने रह सकते हैं। 25 और 26 जनवरी को मौसम में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है, हालांकि इसके बाद भी दिल्ली-NCR में एक बार फिर बारिश की स्थिति बन सकती है।
