Heavy Rain Alert: अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. मंगलवार और बुधवार को मथुरा, मेरठ, बनारस और श्रावस्ती समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। IMD के लखनऊ केंद्र ने अगले कुछ दिनों के लिए प्रदेश में भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

पूर्वी और पश्चिमी यूपी के लिए मौसम अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले चार दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

  • पूर्वी यूपी में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने के साथ-साथ ओले भी गिर सकते हैं।

  •  पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच बहुत भारी बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

PunjabKesari

IMDने कहा है कि 2 अक्टूबर के दिन लखनऊ से लेकर वाराणसी तक मॉनसूनी बादल छाए रहेंगे, और कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुवार (2 अक्टूबर) से 6 अक्टूबर तक प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में हल्की से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना जताई है। इनमें मुख्य रूप से गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, आजमगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी और सुल्तानपुर शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News