Heavy Rain Alert: 9-10-11-12-13 को गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 06:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर और मध्य भारत में मानसून की तेज रफ्तार बरकरार है। पंजाब में बाढ़ से 39 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने राजस्थान, कच्छ, पूर्वोत्तर भारत और कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान के आस-पास बने गहरे दबाव के कारण राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से और कच्छ क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है। इसके चलते इन इलाकों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के साथ मौसम सामान्य रहेगा। उत्तर प्रदेश और बिहार में आने वाले दिनों में भारी बारिश के आसार हैं, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का खतरा
IMD के मुताबिक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 8 से 10 सितंबर के बीच, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 से 14 सितंबर के बीच, और नागालैंड एवं मणिपुर में 11 और 12 सितंबर को भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा, ओडिशा में 11-12 सितंबर को भारी बारिश के आसार बने हुए हैं।

दिल्ली-एनसीआर- पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 9 सितंबर को आंशिक बादल छाए रहेंगे और कुछ एकांत स्थानों पर हल्की बारिश के छींटे पड़ने की संभावना है। 10 और 11 सितंबर को राजधानी में सामान्य मौसम रहेगा, जबकि ज्यादा बारिश होने की संभावना फिलहाल नहीं है।

पंजाब- बाढ़ से हुए जनधन के नुकसान के साथ-साथ 39 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगह पानी अभी भी भरा हुआ है और राहत कार्य जारी हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अगले दो-तीन दिन तक भारी बारिश की संभावना कम है, जिससे कुछ राहत मिल सकती है।

उत्तर प्रदेश- पिछले दिनों हुई छिटपुट बारिश से गर्मी में खास राहत नहीं मिली है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि 11 सितंबर से प्रदेश के तराई क्षेत्र में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान संभावित बाढ़ और जलभराव को देखते हुए अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

बिहार- कुछ दिनों से बारिश नहीं होने से गर्मी बढ़ गई है। हालांकि, हल्की छिटपुट बारिश जरूर हुई है, परन्तु बड़ी राहत नहीं मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि 8 से 13 सितंबर के बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी में कमी आने की उम्मीद है।

हरियाणा- दिल्ली-एनसीआर के मौसम के कारण कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। 9 और 10 सितंबर को हरियाणा में बारिश कम रहने की संभावना है, जबकि 11 और 12 सितंबर को बादल छाए रह सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News