Heavy Rain Alert: 6-7-8-9 को गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने किया अलर्ट; बाढ़ और भूस्लखन का भी खतरा
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 04:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में छह से नौ सितंबर के बीच मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कुछ हिस्सों में स्थानीय स्तर पर गरज के साथ छींटे पड़ने का भी अनुमान है।
ईटानगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी जिलावार पूर्वानुमान के अनुसार, विशेष रूप से पश्चिमी कामेंग, पूर्वी कामेंग, कुरुंग कुमे, क्रा दादी, लोअर सुबनसिरी, पापुम पारे और लोहित व नामसाई के कुछ हिस्सों में शनिवार को छिटपुट से लेकर भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वोत्तर के इस राज्य के कुछ स्थानों पर दिन के समय गरज के साथ बारिश होने और बिजली चमकने की भी आशंका है।
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी कामेंग, लोअर सुबनसिरी, पश्चिम सियांग, सियांग और लोअर दिबांग घाटी सहित पश्चिमी व मध्य जिलों में सात सितंबर को भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने इन जिलों को ‘येलो वॉच' में रखा है और निवासियों को बदलते मौसम की स्थिति के बारे में जागरुक रहने की सलाह दी है।
विभाग के मुताबिक, आठ सितंबर को भी इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है और तवांग, पश्चिम कामेंग, पूर्वी कामेंग, पापुम पारे, लोअर सुबनसिरी व लोंगडिंग में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि नौ सितंबर तक बारिश जारी रहने की संभावना है, लेकिन इसकी तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है। हालांकि पूर्वी कामेंग, लोंगडिंग और तिराप जैसे जिले मौसम विभाग की निगरानी में रहेंगे।
अधिकारियों ने आगाह किया कि भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण संवेदनशील पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन, अचानक बाढ़, जलभराव और सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। अधिकारियों ने भूस्खलन संभावित क्षेत्रों के निवासियों से सतर्क रहने और जिला प्रशासन की सलाह का पालन करने का आग्रह किया है।