Heavy Rain Alert: अगले 24 से 48 घंटें इन 11 जिलों के लिए हो सकते हैं भारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 12:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। अरब सागर में बना चक्रवात ‘मोंथा’ अब प्रदेश पर असर दिखाने लगा है। IMD ने राज्य के 11 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटे मौसम के लिए बेहद संवेदनशील बताए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: 75 रुपए का 1 टमाटर, अदरक 750 रुपये किलो, 500 रुपए किलो मटर, जनता बोली- सब्जी खरीदने के लिए लोन लेना होगा

IMD के अनुसार इस समय प्रदेश के ऊपर एक साथ तीन मौसम प्रणालियां एक्टिव हैं। इनमें से एक लो-प्रेशर एरिया अरब सागर से नमी लेकर गुजरात और दक्षिण-पश्चिम एमपी की ओर बढ़ रहा है। दूसरा पूर्वी हवाओं का सक्रिय क्षेत्र छत्तीसगढ़ और विदर्भ से होते हुए रीवा, जबलपुर और सागर संभाग तक पहुंच गया है। तीसरा प्रभाव पश्चिमी विक्षोभ का है, जो पूरे सिस्टम को और मजबूत बना रहा है। इन तीनों सिस्टम के मिलन से कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है।

PunjabKesari

किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD ने छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ और खलघाट में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन स्थानों पर अगले 24 घंटे में 100 मिमी तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सीहोर और रायसेन जिलों में भी मध्यम से भारी बारिश के आसार जताए गए हैं।

अरब सागर से बढ़ी नमी, ठंड होगी देरी से

चक्रवात ‘मोंथा’ इस समय अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सक्रिय है और धीरे-धीरे गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है। इससे समुद्र में तेज हवाएं और ऊंची लहरें उठ रही हैं। इसका असर मध्य प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में दिखाई दे रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि चक्रवात ने दिशा बदली और पूर्व की ओर बढ़ा, तो अगले दो दिन प्रदेश में बारिश की तीव्रता और बढ़ सकती है। IMD ने किसानों को सलाह दी है कि फसल कटाई और भंडारण कुछ दिन टाल दें। ग्रामीण इलाकों में रहने वालों को भी बिजली के खंभों, पेड़ों और निचले इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार नवंबर की ठंड इस बार करीब 10 से 12 दिन देरी से शुरू हो सकती है। बारिश के थमने के बाद ही तापमान में गिरावट आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News