Heavy Rain Alert: अगले 5 दिनों तक गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना, जम्मू में तबाही के बाद अब...IMD ने इन 15 राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट
punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देशभर में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली में गुरुवार को दिन में ही अंधेरा छा गया और मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग (IMD) ने अगले पाँच दिनों तक यहाँ भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जिससे गर्मी से तो राहत मिलेगी, लेकिन जगह-जगह जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है।
पहाड़ों पर बारिश का कहर
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्यों में भी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। यहाँ पहले ही भारी बारिश और भूस्खलन से काफी तबाही मच चुकी है। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार की तबाही के बाद अब फिर से 2 सितंबर तक बारिश की संभावना है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है।
इन 15 राज्यों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने देश के 15 से ज़्यादा राज्यों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर भारत: पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 29 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान भारी बारिश हो सकती है। पंजाब के कुछ हिस्सों में स्कूलों को 30 अगस्त तक बंद कर दिया गया है।
दक्षिण भारत: तेलंगाना में आज, 29 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही, अगले 6 दिनों तक तटीय कर्नाटक में भी भारी बारिश हो सकती है। केरल, आंध्र प्रदेश, यनम और तमिलनाडु में भी अगले 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
मध्य और पूर्वी भारत: छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले 7 दिनों के दौरान बहुत भारी बारिश की संभावना है।
पश्चिमी भारत: गुजरात, कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में 5 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने का अनुमान है।
जानें कैसे करें बचाव
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान बेवजह घर से बाहर न निकलें। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव की समस्या को देखते हुए सावधानी बरतना बहुत ज़रूरी है। यात्रा की योजना बनाने से पहले मौसम का हाल ज़रूर जान लें।