दिल्ली-NCR में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी की चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 09:57 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह-सुबह बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार और गुरुवार को मध्यम से भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है। आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को भी हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन इसका अधिकतम तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, जिसके अगले चार से पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने की संभावना है।

 

विभाग ने कहा कि उमस भरे मौसम के कारण दिल्ली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और इस साल राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 774 मिलीमीटर के वार्षिक कोटा के बराबर संचयी वर्षा हो चुकी है। हालांकि, अगस्त में दिल्ली में बारिश में भारी कमी दर्ज की गई है और शहर में सामान्य से 52 प्रतिशत कम पानी बरसा है। नोएडा में पिछले 4-5 दिनों से हल्की बारिश देखी जा रही है, हालांकि इससे उमस भरी गर्मी बढ़ गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News