Heavy Rain Alert: लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई जगह जलभराव; सड़क व रेल यातायात बाधित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लगातार मूसलाधार बारिश से राजस्थान के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात बाधित हो गया और जयपुर व कोटा जिलों के कई इलाके जलमग्न हो गए। कोटा रेलवे डिवीजन के प्रवक्ता ने बताया कि दरा रेलवे स्टेशन के पास भूस्खलन के बाद कोटा-मुंबई मार्ग पर नौ ट्रेनें रोक दी गईं।

दरा नदी में जलभराव के कारण कोटा और झालावाड़ को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर यातायात रोकना पड़ा। जयपुर, दौसा और सीकर में बुधवार सुबह हुई बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। दौसा में, भारी बारिश के बीच जयपुर-आगरा राजमार्ग पर पुलिस वैन एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। राजधानी जयपुर शहर की सड़कों और निचले इलाकों में भारी जलभराव के कारण यातायात बाधित हुआ और टोंक रोड, परकोटे वाले इलाके, जवाहर नगर, राजा पार्क, मोती डूंगरी रोड, गोपालपुरा, टोंक फाटक और अजमेर रोड पर चार से पांच फुट पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

राज्य के प्रमुख सरकारी सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में भी पानी आ गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हुई। काला हनुमान जी मंदिर में भी पानी घुस गया। भारी बारिश के कारण कई इलाकों से बिजली गुल होने की खबर है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तीव्र होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर' (डब्ल्यूएमएलपी) बन गया है। इसके आगामी 24 घंटों में उड़ीसा, मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। इसके असर से आज से ही बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।

आगामी 3-4 दिन पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी भागों के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं, जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में पांच सितंबर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की चेतावनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News