जज चंद्रचूड़ छुट्टी पर गए, आधार मामले पर सुनवाई टली

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 01:35 PM (IST)

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में ‘आधार’ की अनिवार्यता मामले की सुनवाई आज नहीं हो पाएगी। दरअसल कोर्ट की ओर से नोटिस जारी कर बताया गया कि न्यायमूर्ति डी.वाई चंद्रचूड़ की अनुपस्थिति के कारण आधार मामले की पहले से प्रस्तावित सुनवाई आज नहीं हो पाएगी। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़, मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली उस पांच-सदस्यीय संविधान पीठ में शामिल हैं जो आधार की अनिवार्यता को चुनौती देने वाली याचिकाओं की एकसाथ सुनवाई कर रही है।

इसी पीठ में न्यायमूर्ति ए.के. सिकरी, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति अशोक भूषण भी शामिल हैं। आधार को छोड़ कर अन्य मामलों पर न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अनुपस्थिति के बावजूद सुनवाई होगी। पीठ के शेष दो सदस्य- न्यायमूर्ति मिश्रा और न्यायमूर्ति खानविलकर- नियमित मामलों की सुनवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News