सूर्यकुमार यादव पर सुनवाई पूरी... ICC ने दी आधिकारिक चेतावनी, कितनी होगी सजा!

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 08:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की सुनवाई पूरी हो गई है। यह सुनवाई मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के सामने हुई, जिसमें बीसीसीआई के सीओओ हेमंग अमीन और क्रिकेट संचालन प्रबंधक सुमित मल्लापुरकर भी मौजूद थे। सुनवाई के बाद सूर्यकुमार को आधिकारिक चेतावनी दी गई है। हालांकि, उन पर जुर्माना या एक डिमेरिट अंक लगने की संभावना बनी हुई है।

विवाद की वजह

14 सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान पर जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित की थी और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसे राजनीतिक बयान बताते हुए आईसीसी से शिकायत दर्ज कराई थी।

ICC और रेफरी की कार्रवाई

PCB की शिकायत पर आईसीसी ने दो रिपोर्ट तैयार कर मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को भेजीं। उन्होंने सभी सबूतों की समीक्षा के बाद भारतीय टीम को मेल भेजा। मेल में लिखा गया था कि सूर्यकुमार का बयान खेल की छवि को नुकसान पहुंचाता है और उनके खिलाफ आरोप बनता है।

क्या होगा दंड?

आईसीसी के नियमों के मुताबिक यह लेवल-1 उल्लंघन है। इस श्रेणी में खिलाड़ी पर प्रतिबंध (बैन) नहीं लगाया जाता। खिलाड़ी पर मैच फीस का जुर्माना या चेतावनी दी जाती है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव पर बैन की संभावना नहीं है।

एशिया कप का अगला चरण

भारतीय टीम पहले ही एशिया कप फाइनल में पहुंच चुकी है। खिताबी मुकाबला रविवार (28 सितंबर) को दुबई में खेला जाएगा। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News