Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने इस वजह में तोड़ा मुंबई से नाता, मिला ये बड़ा ऑफर...
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 11:38 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज, यशस्वी जायसवाल ने एक बड़ा और चौंकाने वाला कदम उठाया है। वह अब मुंबई क्रिकेट टीम के बजाय गोवा की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। यह निर्णय उनके लिए न केवल एक व्यक्तिगत परिवर्तन है, बल्कि भारतीय क्रिकेट में एक नया मोड़ भी है। यशस्वी ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को अपनी टीम बदलने का पत्र लिखा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। अब वह 2025-26 सीजन में गोवा टीम का हिस्सा होंगे। यशस्वी के इस कदम के बाद फैंस के मन में सवाल उठने लगे थे कि आखिर उन्होंने मुंबई जैसे प्रतिष्ठित टीम को क्यों छोड़ा।
गोवा ने दी लीडरशिप का मौका
यशस्वी ने इस निर्णय पर खुलकर बात की और कहा कि यह उनके लिए एक कठिन फैसला था, क्योंकि जो कुछ भी वह आज हैं, वह मुंबई की वजह से हैं। "मैं जो भी हूं, वह मुंबई की वजह से ही हूं," यशस्वी ने कहा। उन्होंने गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) द्वारा दिए गए लीडरशिप रोल का भी खुलासा किया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उन्हें गोवा टीम की कप्तानी का प्रस्ताव दिया गया है। यशस्वी ने आगे बताया, "गोवा ने मुझे नया मौका दिया है और मेरी प्राथमिक जिम्मेदारी भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। जब भी मुझे राष्ट्रीय टीम से ब्रेक मिलेगा, मैं गोवा के लिए खेलूंगा और अपनी टीम को घरेलू क्रिकेट में आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।"
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन का स्वागत
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने यशस्वी का गर्मजोशी से स्वागत किया है। GCA के सचिव शांबा देसाई ने कहा, "हम यशस्वी को हमारी टीम में स्वागत करते हैं। वह अगले सीजन से हमारे लिए खेलेंगे और संभव है कि वह टीम की कप्तानी भी संभालें।" इससे पहले, यशस्वी ने जनवरी 2025 में मुंबई के लिए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू मैच खेला था, जिसके बाद उन्होंने गोवा से जुड़ने का निर्णय लिया। यशस्वी का यह कदम क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है, और उनके फैंस को यह उम्मीद है कि वह गोवा को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे।