वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में एक साल में 10 प्रतिशत से अधिक वृद्धि नहीं होगी
punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 10:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_1image_22_53_4842964028.jpg)
नेशनल डेस्क : भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में एक साल में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नहीं करें। बीमा क्षेत्र के नियामक ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि उसके संज्ञान में आया है कि कुछ स्वास्थ्य बीमा उत्पादों में वरिष्ठ नागरिकों (60 साल और अधिक) के बीमा प्रीमियम दरों में काफी बड़ी वृद्धि की गई है।
इरडा ने एक परिपत्र में सभी साधारण और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे वरिष्ठ नागरिकों के लिए व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम में एक साल में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी नहीं करें।