रेलवे स्टेशन के पास मिला 6 साल की बच्ची का सिर कटा शव, इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 01:39 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार को पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास छह साल की बच्ची का सिर कटा शव मिला। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) मानुष पारीक ने बताया कि पीतांबरपुर रेलवे स्टेशन के पास एक बच्ची का सिर और धड़ बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बच्ची की मौत ट्रेन से कटकर हुई होगी या किसी जानवर ने मृत बच्ची का शव खींचा होगा, जिससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई होगी। वहीं लोगों के बीच चर्चा थी कि हो सकता है कि बच्ची के साथ कोई गलत कृत्य कर उसकी हत्या की गई हो और घटना को आत्महत्या दिखाने को शव रेल लाइन किनारे डाल दिया होगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से पहुंचकर साक्ष्य जुटाए जा रहे है।
यह भी माना जा रहा है कि बच्ची की बलि दी गई है, जिस वजह से धड़ अलग और सिर अलग है। पुलिस बच्ची के शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। पारीक ने बच्ची की हत्या की आशंका से इनकार करते हुए कहा कि शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि शव सात-आठ दिन पुराना लगता है। पारीक ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।