मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन पर खूनी वारदात, प्रोफेसर की चाकू गोदकर हत्या; यात्रियों में दहशत

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 03:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मुंबई के पश्चिमी उपनगर मलाड रेलवे स्टेशन पर शनिवार को शहर के एक कॉलेज के प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अनुसार आलोक कुमार सिंह (33) विले पार्ले से कांदिवली की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान शाम लगभग 5.40 बजे उन पर हमला किया गया। 

एक अधिकारी ने बताया कि विले पार्ले के एनएम कॉलेज में पढ़ाने वाले सिंह का यात्रा के दौरान लोकल ट्रेन में एक सहयात्री से कथित तौर पर झगड़ा हो गया था। उन्होंने बताया कि जैसे ही ट्रेन मलाड स्टेशन पहुंची, उस व्यक्ति ने सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमलावर सिंह को बुरी तरह घायल और खून से लथपथ छोड़कर मौके से फरार हो गया। 

अधिकारी ने बताया कि अन्य यात्रियों द्वारा दी गई सूचना पर, रेलवे पुलिस कांदिवली निवासी सिंह को निकटवर्ती अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर, बोरीवली जीआरपी ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि हमलावर का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News