पहले पहचान छिपाकर युवती से की शादी, फिर इस्लाम अपनाने का बनाया दबाव; मना करने पर निजी वीडियो सार्वजनिक करने की दी धमकी
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 02:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक महिला ने एक व्यक्ति पर अपनी धार्मिक पहचान छिपाकर विवाह करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसे इस बात का पता चला कि जिस व्यक्ति ने उससे विवाह किया था, उसने अपनी असल पहचान छिपाई थी। पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
पुलिस के अनुसार, मालीपुर गांव के गुफरान अहमद, अशरफ और याकूब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। महिला ने शुक्रवार रात उभांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला के मुताबिक, उसकी दोस्ती फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति, जय प्रकाश से हुई थी। बाद में उसकी मुलाकात जय के जरिए अशरफ और याकूब से हुई। महिला ने दावा किया कि 2 मार्च को सलेमपुर कस्बे के एक मंदिर में जय प्रकाश ने उससे शादी की।
जय प्रकाश निकला गुफरान अहमद
शिकायत में महिला ने बताया कि शादी के बाद उसे यह पता चला कि वह व्यक्ति जय प्रकाश नहीं, बल्कि गुफरान अहमद था। गुफरान ने महिला पर इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला। गुफरान ने महिला को धमकी दी कि यदि उसने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया, तो वह उनके निजी वीडियो सार्वजनिक कर देगा।
क्या कहती है पुलिस?
उभांव थाने के थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 64 (बलात्कार के लिए सजा), 61(2) (आपराधिक साजिश), 304(2) (छीनना), 318(4) (धोखाधड़ी) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गुफरान अहमद को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।