पहले पत्नी की प्रेमी से करवाई शादी, फिर चार दिन बाद खुद ही वापस ले आया, वजह जान उड़ जाएंगे होश
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 06:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : यूपी के संत कबीरनगर जिले में एक अनोखी शादी चर्चा में है। यहां बबलू नाम के शख्स ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से खुद करवाई। लेकिन शादी के सिर्फ चार दिन बाद ही बबलू अपनी पत्नी को वापस लेने पहुंच गया।
क्या है पूरा मामला?
बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर की राधिका से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं। कुछ समय पहले जब बबलू मजदूरी के लिए दूसरे राज्य गया, तो राधिका का गांव के ही युवक विकास से प्रेम संबंध हो गया। जब बबलू को यह पता चला, तो उसने झगड़ा करने के बजाय खुद ही राधिका की शादी विकास से कराने का फैसला कर लिया।
शादी हुई, गवाह बना खुद पति
गांववालों से सलाह लेने के बाद बबलू ने मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से राधिका और विकास की शादी करवा दी। वह खुद शादी में गवाह बना और कोर्ट में भी इसकी पुष्टि की। शादी के बाद उसने नवविवाहित जोड़े के साथ फोटो भी खिंचवाई।
चार दिन बाद बदल गया मन
शादी के कुछ दिन बाद ही बबलू को अपनी पत्नी और बच्चों की याद सताने लगी। वह 28 मार्च की रात विकास के घर पहुंचा और राधिका को वापस लौटाने की गुजारिश करने लगा। बबलू ने कहा कि वह बच्चों को अकेले नहीं संभाल सकता और उससे गलती हो गई। बातचीत के बाद विकास ने राधिका को बबलू के साथ जाने दिया।
अब कौन कहां है?
राधिका अब अपने पहले पति बबलू के साथ रह रही है, जबकि विकास काम की तलाश में बाहर चला गया है। इस पूरे मामले में गांववाले और परिवार के लोग चुप्पी साधे हुए हैं।