मीडिया से बातचीत के दौरान HD कुमारस्वामी की नाक से बहने लगा खून, अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Sunday, Jul 28, 2024 - 10:11 PM (IST)

बेंगलुरुः केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी रविवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान अपनी बात रख रहे थे तभी उनकी नाक से खून बहने लगा जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जनता दल (सेक्युलर) के वरिष्ठ नेता कुमारस्वामी भाजपा नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि उनकी नाक से खून निकल रहा है। 

इस्पात एवं भारी उद्योग विभाग संभाल रहे केंद्रीय मंत्री ने खून पोंछने की कोशिश की, लेकिन जल्द ही खून उनकी ठुड्डी से नीचे बहने लगा और फिर उनकी सफेद शर्ट पर गिर गया। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। 

कुमारस्वामी के बेटे निखिल आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए। बाद में मीडिया से बात करते हुए निखिल ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। निखिल ने कहा कि व्यस्तता के कारण उनके पिता आराम नहीं कर पाए, जो इस घटना का कारण हो सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News