'तेरे जैसी तो 300-300 में...', पति की गाली सुनकर रो पड़ी पत्नी, फिर गुस्से में आकर खोले...

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 04:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का कहना है कि उसका पति उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है और अक्सर यह कहकर अपमानित करता है कि "तेरे जैसी तो 300-300 रुपये में बिकती हैं, मैं तुझे नहीं रखूंगा।"

महिला ने पति पर लगाए अन्य गंभीर आरोप 

महिला के पति के खिलाफ यह भी आरोप है कि उसके कई अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं। जब पत्नी इसका विरोध करती थी तो उसे मारा-पीटा जाता था और कई दिनों तक भूखा भी रखा जाता था। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब एक साल पहले मथुरा के एक गांव में हुई थी। शादी में उसके पिता ने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे लेकिन ससुराल वाले इससे खुश नहीं थे और लगातार और दहेज की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Dubai Expenses: दुबई में रहने का है सपना तो बैंक में जमा कर लें इतना पैसा! जानें कितना खर्च करना पड़ेगा हर महीने

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन ससुराल के लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की। बल्कि वे भी दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करते थे। महिला ने अपने साथ हुए अप्राकृतिक संबंध और मारपीट का भी आरोप लगाया है।

फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News