छोटी सी बात बनी जानलेवा: विदेश में हरियाणा के युवक की हत्या, खुले में पेशाब करने से रोका तो मार दी गोली

punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क। अमेरिका में एक बेहद चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां हरियाणा के जींद जिले के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह दुखद घटना तब हुई जब युवक ने एक व्यक्ति को खुले में पेशाब करने से रोका। इस छोटी सी बात पर हुए विवाद ने उसकी जान ले ली।

क्या है पूरा मामला?

मृतक युवक की पहचान कपिल (26) के रूप में हुई है जो जींद के बराह कलां गांव का रहने वाला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब कपिल ने एक व्यक्ति को खुले में पेशाब करने से मना किया तो उस शख्स ने गुस्सा होकर उसे गोली मार दी। कपिल खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा।

यह भी पढ़ें: Haridwar Landslide: हरिद्वार में टूटी आस्था की राह! मनसा देवी पहाड़ी का गिरा हिस्सा, मलबे में दबी रेल पटरियां, देखें Video

आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस कपिल को पास के अस्पताल ले गई लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

कपिल 2022 में लगभग 45 लाख रुपये खर्च कर डंकी रूट के जरिए अमेरिका गया था। वह अपने परिवार का एकमात्र वारिस था जो खेती-बाड़ी करके अपना जीवनयापन करते हैं। कपिल के परिवार ने अपने इकलौते बेटे को बेहतर भविष्य के लिए अमेरिका भेजा था लेकिन अब उनके सामने अपने बेटे का शव भारत वापस लाने के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News