गुड़गांव में शराब की दुकानों से हरियाणा सरकार ने कमाए 1,756 करोड़, 2023 के मुकाबले राजस्व में 9.4 फीसदी की बढ़ोतरी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 09:15 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुड़गांव में शराब की दुकानों के लिए चल रही नीलामी से हरियाणा के आबकारी विभाग ने इस साल एनसीआर शहर से लाइसेंस शुल्क के रूप में कुल 1,756 करोड़ रुपये एकत्र किए हैं, जो 2023 के मुकाबले 9.4 फीसदी ज्यादा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल कुल 162 जोन में से 83 पश्चिम और 79 पूर्व में  नीलामी के लिए रखे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि अब तक पश्चिम में 79 और पूर्व में 63 ज़ोन की नीलामी हो चुकी है। सबसे ऊंची बोली ब्रिस्टल चौक में एक विक्रेता ने 48.28 करोड़ रुपये लगाई है, जबकि महरौली बॉर्डर में एक और 45.53 करोड़ रुपये की बोली के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

सबसे बड़ी बोली महरौली बॉर्डर ज़ोन में
पिछले साल शहर में सबसे बड़ी बोली महरौली बॉर्डर ज़ोन में 43 करोड़ रुपये की लगी थी। पश्चिमी क्षेत्र में उद्योग विहार सीमा पर एक दुकान 38.91 करोड़ रुपये की कीमत के साथ सूची में सबसे ऊपर है, जबकि डी.एल.एफ. फेज 3 की दुकान 31.26 करोड़ रुपये की कीमत के साथ दूसरे स्थान पर है। पिछले साल विभाग द्वारा अर्जित कुल लाइसेंस शुल्क 1,605 करोड़ रुपये था। डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (डी.ई.टी.सी.) ईस्ट अमित भाटिया ने कहा कि 16 जोन की नीलामी होनी बाकी है। उन्होंने कहा कि  हमें इन दुकानों से 150 करोड़ रुपये और मिलेंगे। उत्सव के दौरान पेशकश में शहर के प्रत्येक जोन में दो दुकानें होंगी। एक अधिकारी ने कहा कि अगली नीलामी की तारीख बाद में तय की जाएगी।

आरक्षित कीमतों में भी बढ़ोतरी
इसके अलावा पूर्व में आरक्षित कीमतों में 11.26 फीसदी और पश्चिम में 15.17 फीसदी की वृद्धि देखी गई है। सबसे ऊंची बोली लगाने वाले खुदरा विक्रेता जी-टाउन वाइन, लेकफॉरेस्ट वाइन प्राइवेट लिमिटेड और सिंगला लिकर प्राइवेट लिमिटेड हैं। सिंगला के पास 20 से अधिक क्षेत्रों में लाइसेंस हैं, जबकि जी-टाउन 16 क्षेत्रों में दुकानें खोल सकता है। अधिकारियों ने बताया कि ब्रिस्टल चौक में शराब की दुकान 36.75 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के मुकाबले 48.28 करोड़ रुपये में बिकी, जबकि पश्चिम में सबसे ऊंची बोली उद्योग विहार बॉर्डर में लगी, जिसकी आरक्षित कीमत 27.65 करोड़ रुपये थी, जबकि बोली 38.91 करोड़ रुपये में लगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News