DA Hike: मई में इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों की बढ़कर आएगी सैलरी, सरकार ने इतना बढ़ाया DA
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 07:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: हरियाणा सरकार ने अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत दी है। नए साल की शुरुआत के साथ ही उनके वेतन और पेंशन में बढ़ोतरी की खुशखबरी आई है। दरअसल, राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (Dearness Allowance - DA) और महंगाई राहत (Dearness Relief - DR) में 2 प्रतिशत का इजाफा किया है। इससे अब कर्मचारियों और पेंशनधारकों को उनके मूल वेतन का कुल 55 प्रतिशत महंगाई भत्ते के रूप में मिलेगा, जो पहले 53 प्रतिशत था।
बढ़ोतरी कब से होगी लागू?
सरकारी आदेश के अनुसार, यह संशोधित दर 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। हालांकि, इसका लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को अप्रैल 2025 के वेतन या पेंशन के साथ मिलेगा। जनवरी से मार्च 2025 तक की बकाया राशि मई 2025 में एरियर के तौर पर दी जाएगी।
किन्हें होगा सीधा फायदा?
इस फैसले से हरियाणा के लाखों सक्रिय और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सीधे तौर पर लाभ पहुंचेगा। बढ़ा हुआ डीए और डीआर न केवल महंगाई से राहत देगा, बल्कि कर्मचारियों की मासिक आमदनी में भी बढ़ोतरी करेगा।
देशभर में दिख रहा असर
हरियाणा से पहले गुजरात, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, महाराष्ट्र, सिक्किम जैसे राज्यों ने भी अपने-अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात दी है। कई राज्यों में यह वृद्धि 2 प्रतिशत से अधिक रही है, और वहां भी कर्मचारियों को एरियर के रूप में भुगतान दिया गया है।
दोबारा नौकरी का मौका रिटायर कर्मचारियों को
राज्य सरकार एक और बड़ा कदम उठाते हुए अब जरूरत पड़ने पर रिटायर्ड कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने की योजना पर भी काम कर रही है। विभागों के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि ऐसी नियुक्तियों को अंतिम स्वीकृति मुख्यमंत्री देंगे। इस पर फैसला हाल ही में 25 मार्च 2025 को हुई कैबिनेट मीटिंग में लिया गया।