पुलवामा मुठभेड़ के खिलाफ कश्मीर में हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 04:35 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर के पुलवामा जिले में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के बाद शुरू हुई हड़ताल मंगलवार लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। रविवार को इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पांच जवान शहीद हो गये थे और जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गये थे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बगैर किसी संगठन के आह्वान के पुलवामा जिले के मुख्य शहर और अवंतिपुरा में व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रही। सडक़ों पर गाडिय़ां भी नदारद दिखीं। वहीं इक्का दुक्का निजी वाहन नजर आए।


 जिले के अवंतिपुरा और कई अन्य इलाकों से कामकाज भी पूरी तरह से ठप्प रहा। यहां भी व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रही और सडक़ों से वाहन नदारद रहे। हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों और बैंकों में कामकाज भी बुरी तरह प्रभावित रहा। पुलवामा जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों और पुलिस के जवान तैनात हैं। पुलवामा के अलावा राज्य के दूसरे जिलों और कस्बों में स्थिति सामान्य है। कल स्थगित रही रेल सेवाओं को प्रशासन ने आज शुरू कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News