हरिप्रसाद ने CM बोम्मई पर साधा निशाना, कहा- पापों का प्रायश्चित करने के लिए मंदिरों में जाते हैं
punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 10:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा कर्नाटक विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बी.के. हरिप्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अपने शासन के दौरान किए गए पापों का प्रायश्चित करने के लिए मंदिर जाते हैं। उडुपी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरिप्रसाद ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पिछले चार वर्षों में भ्रष्टाचार और कदाचार में डूबी रही है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अब सभी पापों का प्रायश्चित कर रहे हैं।”
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के कारण 34 लोगों की मौत होने पर चामराजनगर जाने की नहीं सोची, लेकिन उन्होंने चुनावों के मद्देनजर हाल ही में बांदीपुर में एक वन्यजीव सफारी के लिए समय निकाल लिया। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि उडुपी सीट के लिए कांग्रेस के टिकट चाहने वालों की एक बैठक हुई थी और उन सभी से आधिकारिक उम्मीदवार का समर्थन करने का अनुरोध किया गया था।
प्रसाद राज कंचन उडुपी से कांग्रेस की आधिकारिक उम्मीदवार हैं। हरिप्रसाद ने दावा किया कि भाजपा के कई नेता अब पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, “भाजपा के पास गरीब लोगों के लिए कोई एजेंडा नहीं है और उसकी केवल हिंदुत्व को बढ़ावा देने में दिलचस्पी है। वे अपने सांप्रदायिक एजेंडे के साथ लोगों के बीच विभाजन पैदा करना चाहते हैं।” हरिप्रसाद ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों की तीसरी सूची दो दिनों के अंदर जारी की जाएगी।