पाटीदार आरक्षण के लिए 26 मई को ‘महा पंचायत’ का आयोजन करेंगे हार्दिक

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 11:33 PM (IST)

अहमदाबाद: पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अग्रणी नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को पटेल समुदाय के सदस्यों और नेताओं को एक खुला पत्र लिखकर गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के मोती मालवन गांव में 26 मई को आयोजित होने वाली ‘‘ महा पंचायत ’’ में शामिल होने को कहा है।

मीडिया में जारी और वितरित खुले पत्र में पटेल ने राज्य भर में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) नेताओं से 26 मई को पंचायत स्थल पर पहुंचने को कहा है जिससे ‘‘ आरक्षण की मांग और प्रदर्शनकारियों पर पुलिस में दर्ज मामलों को वापस लिए जाने के लिए आगे की रणनीति तय की जा सके।’’ पटेल ने प्रदेश भाजपा प्रमुख जीतू वाघानी और विधान सभा में नेता विपक्ष कांग्रेस के परेश धनानी को भी दो चिट्ठियां लिखी हैं और उनसे दोनों दलों के पाटीदार विधायकों के साथ इसमें शामिल होने का अनुरोध किया है। 

पटेल ने अपने खत में इन नेताओं को चेतावनी भी दी है। उनके खत में कहा गया है , ‘‘ आपको महापंचायत में शामिल होकर समुदाय को अपना समर्थन देना होगा। अगर आप (वाघानी , धनानी और पटेल विधायक) यहां नहीं आते हैं तो हम मानेंगे कि आप आरक्षण की इस लड़ाई में पाटीदार समुदाय के साथ नहीं हैं।’’ पटेल के ‘‘ निमंत्रण सह चेतावनी ’’ पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वाघानी ने कहा कि पटेल ‘‘ कांग्रेस के प्यादे ’’ हैं और उन पर सुर्खियों में रहने के लिऐ ऐसे हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया। धनानी ने हालांकि पटेल के कदम का स्वागत किया लेकिन कहा कि उन्हें खत अब तक नहीं मिला है।       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News