नाराज हुए हार्दिक पटेल, नहीं होंगे अन्ना हजारे के अनशन में शामिल

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 09:30 AM (IST)

नेशनल डेस्कः समाजसेवी अन्ना हजारे के राजधानी दिल्ली में जारी आंदोलन को बड़ा झटका लगा है। गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने उनके आंदोलन से किनारा कर लिया है। बताया जा रहा है कि हार्दिक नाराज हैं और इसी वजह से आंदोलन में शामिल होने का फैसला रद्द कर दिया। पहले यह बताया गया था कि अन्ना यह शपथपत्र ले रहे हैं कि आंदोलन में शामिल होने वाले भविष्य में राजनीति का रुख नहीं करेंगे, इसीलिए हार्दिक नहीं आए, पर करीबी सूत्रों का कहना है कि मामला एकदम अलग है।

उनका कहना है कि हार्दिक ने पाटीदार समाज की अवहेलना के चलते आंदोलन से दूरी बना ली। वह चाहते थे कि पाटीदार समाज के जितने लोग भी आंदोलन में शामिल होने दिल्ली पहुंचे, उनके लिए कुर्सियां पहले से आरक्षित हों और उन पर स्टिकर भी चिपका हो, पर अन्ना इस मांग के लिए राजी नहीं हुए। उनकी ओर से यह संदेश भिजवाया गया था कि हार्दिक की कुर्सी आरक्षित रहेगी, पर बाकी लोगों के लिए संभव नहीं हो पाएगा, पर हार्दिक को यह प्रस्ताव पाटीदार समाज का अपमान लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News