हार्दिक ने की पाटीदारों की बड़े धार्मिक संगठन के प्रमुख से मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 11:39 AM (IST)

राजकोट: गुजरात चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोल चुके पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने आज पाटीदार समुदाय के दो शीर्ष धार्मिक संस्थाओं में से एक खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख नरेश पटेल से यहां मुलाकात की जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में अटकले तेज हो गई। पाटीदार अथवा पटेल समुदाय की दो उपजातियों कड़वा और लेउवा में से दूसरी से संबंधित खोडलधाम ट्रस्ट के प्रमुख पटेल तथा हार्दिक की मुलाकात यहां जेतपर स्थित खोडलधाम शैक्षणिक संकुल में हुई। इस मुलाकात के बाद हालांकि पटेल ने कोई बयान नहीं दिया पर हार्दिक ने दावा किया कि उन्होंने उनकी लड़ाई को सही बताया है।

हार्दिक ने पत्रकारों से कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं है पर पटेल ने उनकी लड़ाई को सही बताया। उन्होंन यह भी दावा किया कि आरक्षण के मामले में पाटीदार समुदाय के संगठन उनसे इतेफाक रखते हैं पर असमंजस में हैं। ज्ञातव्य है कि आरक्षण के मुद्दे पर हार्दिक के दावे को पहले कई प्रमुख पाटीदार संगठन झुठला चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News