अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी,  केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और LG मनोज सिन्हा ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 12:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज अमरनाथ यात्रा के विश्राम गृह और आपदा प्रबंधन केंद्र के शिलान्यास समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान सिन्हा ने कहा कि  यह बहुत ख़ुशी की बात है कि पवित्र अमरनाथ यात्रा के विश्राम गृह और आपदा प्रबंधन केंद्र के शिलान्यास समारोह में हम सभी इस दिव्य अवसर पर यहाँ मिले हैं। भगवान महादेव ने हमें इस पवित्र कार्य का हिस्सा बनने का आशीर्वाद दिया है।

उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रा एक spiritual यात्रा है और आस्था व भक्ति का प्रतीक है। हर साल, 4-6 लाख तीर्थयात्री पवित्र श्री अमरनाथ तीर्थ यात्रा के लिये आते हैं। इनमे से अधिकतर यात्रि गरीब समाज से होते हैं जो होटल व अन्य खर्च उठाने मे अक्षम होते हैं। इस facility से उनको बहुत फायदा होगा। इस यात्रा का रास्ता बहुत कठिन है, कभी भी मौसम ख़राब हो जाता है। कभी कभी तो आतंकी हमले भी हो जाते हैं। लेकिन इन परिस्थितयों मे भी यात्रियों की भक्ति कम नही होती। वो बाबा के दर्शन करके ही वापिस लौटते हैं।

PunjabKesari

- इस facility से कई लोगों को अपनी यात्रा मे सहारा मिलेगा। 
-Shrine Board ONGC की सहायता से आपके लिये ही इस facility का निर्माण किया है। 
-यहां ठहरने और खाने की व्यवस्था के साथ साथ emergency में medical की facility भी है। 
-एक आपदा प्रबंधन केंद्र के साथ, इस सुविधा में 54 कमरे और 18 शयनगृह, एक रसोई और एक Restaurant के साथ लगभग 400 लोगों के रहने की व्यवस्था है।

भगवान शिव के प्रति PM की भक्ति: 

-उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक का निर्माण
-वाराणसी में नए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण और देवी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति का अनावरण
-गुजरात में सोमनाथ मंदिर परिसर
-केदारनाथ मंदिर में नई facilities और आदि शंकराचार्य की मूर्ति की स्थापना 
- राजस्थान के नाथद्वारा में स्टैच्यू ऑफ बिलीफ (विश्वास स्वरूपम) की
स्थापना ।
-उत्तराखंड के चार धाम के लिए कनेक्टिंग रोड श्री रामानुजाचार्य जी की हैदराबाद में समानता की मूर्ति

PunjabKesari

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के 9 साल:

- 370 और 35A को निरस्त करने से जम्मू-कश्मीर राज्य के लिए नए रास्ते खुले हैं।
-1500 किमी से अधिक सड़कों और 100 पुलों का निर्माण ।
-केवल जम्मू क्षेत्र में 10 नए अस्पताल खुले जिसमें एक एम्स और 100 से अधिक नए क्लिनिक शामिल हैं।
- UT में हर division को 1 एम्स दिया जाएगा और 2 State Cancer Institute और 15 नर्सिंग कॉलेजों के साथ 7 और मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं।
-IIT श्रीनगर के अलावा अब जम्मू में 1 IIT और 1 IIM भी शुरू हुए हैं। लगभग 16200 छात्र क्षमता वाले 48 नए कॉलेज चालू किए गए हैं।
-जम्मू-कश्मीर में tourism और अन्य रोजगार के अवसरों को बढ़ाकर 10,000 से अधिक नए रोजगार सृजित किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News