मुंबई में आधे घंटे ठप रहा ट्रेन परिचालन

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 12:37 AM (IST)

मुंबईः पश्चिमी रेलवे के उपनगरीय लाइन पर शनिवार को ट्रेनों का परिचालन करीब आधे घंटे तक रोका गया। रेलवे को एक यात्री ने खार और सांताक्रूज स्टेशन के बीच एक सबवे पर ‘भू-क्षरण’ की सूचना दी थी। पश्चिमी रेलवे ने एक ट्वीट करके बताया कि रेल यातायात कुछ समय के लिए रोका गया और रेल इंजीनियरों ने इस रास्ते से ट्रेन गुजरने की मंजूरी देने से पहले इसकी जांच की।


पश्चिमी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय ट्रेन अप एवं डाउन हार्बर लाइन पर पांच बजकर 45 मिनट से और फास्ट एवं स्लो कॉरिडोर पर पांच बजकर 50 मिनट से पांच बजकर 52 मिनट के बीच चलनी शुरू हो गई।  इस बीच, मध्य रेलवे की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने परेल में सड़क ओवरब्रिज का निरीक्षण किया।

PunjabKesari

बयान में बताया गया कि इस सड़क ओवरब्रिज का निर्माण 1938 में हुआ था और यह सुरक्षित स्थिति में है और इस पर पेंट किए जाने की जरूरत है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News