शाह को ममता सरकार का एक और झटका, हेलीकॉप्टर उतारने की नहीं मिली इजाजत

punjabkesari.in Sunday, Jan 20, 2019 - 11:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच सियासी टकराव बढ़ता ही जा रहा है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे अमित शाह को एक बार फिर ममता सरकार ने झटका दे दिया। भाजपा अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मालदा हवाई अड्डे पर उतरने की मंज़ूरी नहीं मिली है।
 PunjabKesari

दरअसल अमित शाह के खराब स्वास्थ्य को लेकर पार्टी ने पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रैलियां दो दिनों के लिए टाल दी थी। वह 23 जनवरी को बीरभूम और झाड़ग्राम जिलों में दो रैलियों को संबोधित करने वाले थे । वहीं 24 जनवरी को दक्षिण 24 परगना के जयनगर और नदिया जिलों में रैलियों को संबोधित करने की योजना थी।
PunjabKesari
गौरतलब है कि दिसंबर से ही भारतीय जनता पार्टी राज्य भर में रथ यात्रा के जरिए जनसंपर्क अभियान की शुरुआत करने वाली थी। लेकिन राज्य सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से भाजपा की रथ यात्राओं को अनुमति देने से इन्कार कर दिया था। बाद में यह मामला कोलकाता हाईकोर्ट पहुंचा। जहां पहले बीजेपी को रथयात्रा की अनुमति नहीं मिली, बाद में हाईकोर्ट की एकल बेंच ने अनुमति दे दी थी, लेकिन डिविजनल कोर्ट ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News