हाफिज सईद के साथ PM मोदी की फोटो शेयर करना पड़ा इंस्पेक्टर पर भारी, हुआ सस्पेंड

punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2018 - 01:27 PM (IST)

नई दिल्ली: हाल ही में वॉट्सएप ग्रुप पर लैश्कर-ए-तैबा के चीफ हाफिज सईद से हाथ मुलाते हुए पीएम नरंद्र मोदी की नकली तस्वीर शेयर करने के कारण इंस्पेक्टर को सस्पेड कर दिया है। इस ग्रुप में स्थानीय बीजेपी नेता भी शामिल है। उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि बाद में इस पोस्ट को ग्रुप से हटा दिया गया था। भागलपुर रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल विकास वैभव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक स्थानीय बीजेपी नेता आलोक कुमार विद्यार्थी की शिकायत पर हमने जांच की। उनका आरोप है कि इंस्पेक्टर मोहम्मद इस्लाम (57) ने इसी महीने  उद्योग प्रकोष्ठ नाम के वॉट्सएप ग्रुप पर पीएम मोदी की हाफिज सईद से हाथ मिलाते हुए तस्वीर पोस्ट की थी। जांच के बाद पुलिस ने पाया की ये बात सच है। 

आरोपी पुलिस अफसर ने कहा कि फोटो को उनके पोते ने गलती से पोस्ट कर दिया। डीआईजी का कहना है कि तस्वीर के साथ एक  आपत्तिनजक टिप्पणी भी पोस्ट की गई, जिसे बाद में ग्रिप से हटा दिया गया। सस्पेंड होने से पहले इस्लाम को बगहा (पश्चिमी चंपारण) में ट्रांसफर कर दिया गया। उनका कहना है कि पोस्ट उनके नंबर से भेजा गया लेकिन उन्हें इस बारे में नहीं पता था। हालांकि उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा था कि उनके पोते ने यह तस्वीर अनजाने में पोस्ट कर दी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News