विदेशों में खालिस्तानी आतंकवादियों की हत्या के बाद अंडरग्राउड हुए SFJ प्रमुख गुरपतवंत पन्नू समेत कई आतंकवादी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 10:47 PM (IST)

नेशनल डेस्कः हाल ही में खालिस्तानी समर्थकों, हरदीप सिंह निझार और परमजीत सिंह पंजवाड़ की हत्या और ब्रिटेन में अवतार सिंह खांडा की संदिग्ध मौत के बाद और भी आतंकवादी दहशत में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये आतंकवादी अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान समेत अन्य देशों में छिपे हुए हैं।
खालिस्तानी जनमत संग्रह के लिए प्रचार कर रहे, अमेरिका में रहने वाला (एसएफजे) सिख फॉर जस्टिस प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू अपने करीबी दोस्त हरदीप सिंह निझार की हत्या के बाद से पिछले तीन दिनों से छिपा हुआ है। निझार की 18 जून को कनाडा के सरे (Surrey) में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पन्नू और निज्जर दोनों एक साथ काम कर रहे थे और जनमत संग्रह अभियान शुरू करने के लिए अन्य देशों के अलावा ऑस्ट्रेलिया भी गए थे। हालांकि निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का नेतृत्व कर रहा था, लेकिन उसने साल 2019 में गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ हाथ मिला लिया था, जिसके बाद उसे कनाडा में 2020 में जनमत संग्रह अभियान चलाने का काम दिया गया था, जिसके बाद वो कनाडा में सिख फॉर जस्टिस का चेहरा बन गया। उसने सरे और वैंकूवर में कई प्रदर्शनों और कार रैलियों का आयोजन किया।