भूपेंद्र पटेल बोले- गुजरात 2047 तक भारत को विकसित बनाने की पहल का करेगा नेतृत्व

punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को कहा कि 'अमृतकाल' में देश का विकास इंजन बन कर उनका राज्य 2047 तक भारत को विकसित बनाने की पहल का नेतृत्व करेगा। पटेल ने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान गुजरात में हुए विकास के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे 'विकास सप्ताह' के तहत दो हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए की। मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और इसके बाद से देश के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हैं। गुजरात सरकार ने हाल में घोषणा की कि वह सात अक्टूबर 2001 को नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्य के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के उपलक्ष्य में हर साल इस तारीख से एक सप्ताह तक 'विकास सप्ताह' मनाएगी। 


पटेल ने कहा- 'प्रधानमंत्री मोदी ने हमें यह दिखा कर प्रेरणा दी कि एक व्यक्ति भी कितना कुछ कर सकता है। पटेल ने गुजरात के तीन चरणों की चर्चा की। पहला चरण 1960 में राज्य के गठन से 2001 तक का है जब उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा। दूसरा चरण मोदी के नेतृत्व का रहा जब गुजरात ने परिवर्तनकारी बदलाव देखे और तीसरा चरण अमृत काल में प्रवेश कर रहा है। अगले 23 साल में जब हम मोदी के 'विकसित भारत' के वादे को पूरा करने के लिए काम करेंगे। इसके लिए हमें गुणवत्तापूर्ण काम की जरूरत है। वित्तीय रूप से गुजरात का पहला स्थान है क्योंकि मोदी ने मजबूत नींव रखी है।' 


पटेल ने आगे कहा- 'मैं आश्वस्त हूं कि 2047 तक हम विकसित भारत के लक्ष्य को विकसित गुजरात के जरिये प्राप्त कर लेंगे और गुजरात भारत को विकसित बनाने में अग्रिम होगा। मुझे भरोसा है कि 2047 तक गुजरात विकसित भारत के लिए बड़ी बढ़त हासिल करेगा। गुजरात देश का विकास इंजन है और बना रहेगा। मोदी ने गुजरात और यहां के लोगों को संकट और चुनौतियों को अवसर में बदलने की संस्कृति दी है।'
उन्होंने कहा कि मोदी हमें किसी भी तरह की परिस्थिति से उबरने और प्रगति जारी रखने की प्रेरणा देते हैं, जब दुनिया हरित ऊर्जा की बात कर रही थी तब बतौर मुख्यमंत्री मोदी ने नवीकरणीय ऊर्जा को व्यवस्थित तरीके से प्रोत्साहित किया और आज राज्य के पास कच्छ में विशालतम नवीकरणीय ऊर्जा पार्क है। मोदी के नेतृत्व में नर्मदा नदी का पानी उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र-कच्छ के इलाके तक पहुंचा और इससे पूरे राज्य में वृहद पैमाने पर बदलाव आया। 


गुजरात मुख्यमंत्री ने कहा- ''यह हमारे लिए प्रेरणा का विषय है कि एक व्यक्ति कितना कुछ हासिल कर सकता है। उन्होंने (गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने) हर योजना को आम आदमी को केंद्र में रखकर तैयार किया। उन्होंने हमेशा यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचें।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News