Gujarat: चोरी के शक में दो युवकों को भीड़ ने बेरहमी से पीटा, 1 की मौत, एक घायल

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2024 - 11:05 PM (IST)

गांधीनगरः गुजरात के वडोदरा शहर में चोर होने के संदेह में भीड़ ने दो लोगों की पिटाई कर दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने बताया कि वरासिया इलाके में एक पुलिस थाने के निकट मध्यरात्रि को हुए हमले के दौरान हस्तक्षेप करने की कोशिश में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को पकड़ लिया, जिनके खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं और वे उस समय इलाके से भागने की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि तीनों चोरी के दोपहिया वाहन पर सवार होकर इस क्षेत्र में आए थे और कथित तौर पर चोरी करने की नीयत से घूम रहे थे। उन्होंने बताया, ‘‘तीन लोग चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने दोपहिया वाहन खड़ा किया और साथ-साथ चलने लगे तभी कुछ लोगों ने उनसे पूछा कि वे इतनी रात को वहां क्या कर रहे हैं। उन्होंने भागने की कोशिश की और उनमें से दो को भीड़ ने पकड़ लिया और उनकी पिटाई कर दी।''

डीसीपी ने बताया कि घटना पुलिस थाने के निकट हुई और पुलिसकर्मी भीड़ को रोकने के लिए दौड़े और इस दौरान तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां शाहबाज पठान (30) को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अकरम तिलियावाड़ा (20) का इलाज जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पठान के खिलाफ चोरी के दस मामले दर्ज थे, जबकि तिलियावाड़ा पर सात मामले दर्ज हैं। उन पर गुजरात असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम (पीएएसए) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि तीसरे व्यक्ति शाहिद शेख के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं और उस पर पीएएसए के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने उनके कब्जे से औजार बरामद किए हैं और यहां तक ​​कि जिस दोपहिया वाहन पर वे सवार थे वह भी चोरी का था।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News