गुजरात: तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता साकेत गोखले को मिली जमानत, अन्य मामले में किए गए गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 12:15 AM (IST)

अहमदाबादः अहमदाबाद की एक अदालत ने मोरबी पुल हादसे के बारे में कथित तौर पर ट्वीट करने से जुड़े मामले में बृहस्पतिवार को तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता साकेत गोखले को जमानत दे दी, लेकिन मोरबी पुलिस द्वारा दर्ज एक अन्य मामले में उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया गया। 

सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) जितेंद्र यादव ने बताया कि मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एम वी चौहान ने गोखले को जमानत दी। उनके अनुसार पुलिस हिरासत खत्म हो जाने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया था। उन्होंने बताया कि लेकिन उसके बाद उन्हें मोरबी में दर्ज किए गए एक अन्य मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

उल्लेखनीय है कि एक दिसंबर को गोखले ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त एक सूचना पर आधारित खबर साझा की थी, जिसके मुताबिक पुल गिरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोरबी यात्रा पर 30 करोड़ रुपए का खर्च आया था। मंगलवार सुबह पत्र सूचना कार्यालय ने ट्वीट कर इसे फर्जी खबर बताया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News