इस फैमस टैटू आर्टिस्ट का रामभक्तों को बड़ा तोहफा, मुफ्त में श्रद्धालुओं के हाथों पर लिख रहा 'श्री राम'

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2024 - 08:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अयोध्या के राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का दिन करीब आने के साथ ही धार्मिक उत्साह बढ़ने के बीच गुजरात के नवसारी शहर में एक टैटू बनाने वाला व्यक्ति श्रद्धालुओं के हाथों पर मुफ्त में श्रीराम के नाम का टैटू बना रहा है। टैटू कलाकार जय सोनी पहले ही 200 श्रद्धालुओं के हाथों पर 'श्रीराम' लिख चुके हैं। उन्हें उम्मीद है कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह तक यह संख्या 1,000 तक पहुंच जाएगी।

मेरी ओर से छोटा सा योगदान
सोनी ने कहा,''मैं सोच रहा था कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तो मैं अपनी ओर से क्या योगदान दे सकता हूं। मैं एक टैटू कलाकार हूं इसलिए मैंने श्रद्धालुओं के लिए भगवान राम के नाम का मुफ्त टैटू देने का फैसला किया।'' उन्होंने कहा कि इस अवसर पर यह मेरी ओर से छोटा सा योगदान है।

अब तक 200 भक्त लिखवा चुके 'श्रीराम'
सोनी ने दिसंबर में यह कार्य शुरू किया था और अब तक 200 भक्त 'श्रीराम' लिखवा चुके हैं। वहीं 700 से अधिक लोगों ने टैटू कलाकार से समय मांगा है और उन्हें उम्मीद है कि 22 जनवरी तक यह आंकड़ा 1,000 या उससे अधिक तक पहुंच जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News