गुजरात पंचायत चुनाव: परिवार के लोगों ने भी नहीं दिया वोट, नतीजे आने पर फूट-फूट कर रोया सरपंच उम्मीदवार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 22, 2021 - 10:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात निर्वाचन आयोग मंगलवार रात तक राज्य की 8,686 ग्राम पंचायतों में से 6,481 के चुनाव नतीजे घोषित कर चुका है। हालांकि राज्य के चुनाव निकाय ने कहा कि 2,205 सीटों पर मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है। वहीं इस दौरान एक दिलचस्प मामला सामने आया है। गुजरात के वापी जिले में चुनाव लड़ने वाले संतोषभाई की हार पूरा इलाके में चर्चा में है। दरअसल, संतोष ने सरपंच के चुनाव में अपना नामांकन भरा था। संतोष को पूरी उम्मीद थी कि परिवार वालों समेत गांव के अन्य लोग उसे ही वोट डालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

 

मंगलवार को जब मतगणना हुई तो परिवार के 12 सदस्य में से संतोष को सिर्फ एक ही वोट मिला, वो एक वोट भी खुद उसी का था। वोटों की गिनती होने के बाद संतोष इतना भावुक हो गया कि काउंटिंग सेंटर में ही ही रोने लग गया। संतोष ने कहा कि मेरे परिवार ने भी मुझे वोट नहीं दिया। बता दें कि गुजरात में कुल 8686 पंचायतों के चुनाव के नतीजों को घोषित किया जाना है, वहां सभी गांवों में बैलेट पेपर से ही मतदान हुआ था। वोटिंग का प्रतिशत 77 रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News