गुजरात पुलिस पर मुस्लिम संगठन के सदस्यों को ''पाकिस्तानी'' कहने का लगा आरोप

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 10:36 AM (IST)

सूरत: गुजरात में एक मुस्लिम संगठन ने आरोप लगाया है कि सूरत के प्रभारी पुलिस आयुक्त डी एन पटेल ने उनके प्रतिनिधियों को पाकिस्तानी और बांग्लादेशी कहा, जब वे हाल ही में शहर में चल रहे सीएए-विरोधी प्रदर्शन को लेकर उनसे मिलने गए थे। संपर्क करने पर, पटेल ने इस आरोप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वह सरकार को अपना जवाब देंगे। 

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और राज्य के गृह विभाग को 28 फरवरी को ई-मेल किए गए एक पत्र में, जमीयत-ए-उलेमा-ए-हिंद की राज्य इकाई ने आरोप लगाया कि वे सूरत के रांदेर इलाके में शिरीन बाग में चल रहे सीएए-विरोधी प्रदर्शन को लेकर पटेल से मिलने गए तो उन्होंने उनके प्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार किया। सूरत के पुलिस आयुक्त (सीपी) आर बी ब्रह्मभट्ट फिलहाल छुट्टी पर हैं। उनकी अनुपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पटेल पुलिस आयुक्त का प्रभार संभाल रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News