Gujarat : कच्चे मकान की दीवार गिरने से मां और बेटे की दबकर मौत, परिवार में पसरा मातम

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 08:28 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: गुजरात के साबरकांठा जिले में बृहस्पतिवार को एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से 35 वर्षीय महिला और उसके नाबालिग बेटे की दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना हिम्मतनगर तालुका के राजपुर गांव में बृहस्पतिवार तड़के हुई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान शिल्पा परमान (35) और उनके बेटे कृष (नौ) के रूप में हुई है।

गंभोई थाने के निरीक्षक वीआर चौहान ने बताया कि बारिश के कारण कमजोर हुई कच्चे मकान के भीतर की एक दीवार गिर गई। महिला का पति भी घायल हुआ है, जो बगल के कमरे में सो रहा था। अधिकारी ने बताया, “हमने आकस्मिक मृत्यु का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।”

राज्य आपात संचालन केंद्र के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक समाप्त हुए 24 घंटे में हिम्मतनगर तालुका में 99 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गयी जबकि तालोड तालुका में 102 मिमी बारिश हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News