पंजाब के बाद गुजरात में भी फ्लॉप हुए राजस्थान के आला नेता

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2022 - 10:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गुजरात तथा हिमाचल में चुनावों के बाद तस्वीर साफ हो चुकी है तथा भारतीय जनता पार्टी गुजरात में सरकार बनाने में सफल रही है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की झोली में गया है। गुजरात के तार राजस्थान के साथ जुड़े हैं, जिसके बाद राजस्थान की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है। दरअसल गुजरात के चुनावों से पहले पंजाब के चुनाव हुए थे, जहां पर कांग्रेस को बुरी तरह से हाल मिली। यहां पर कांग्रेस ने हरीश चौधरी को प्रभारी बनाया था, लेकिन उनकी सारी रणनीति धरी की धरी रह गई। हरीश चौधरी राजस्थान में राजस्व मंत्रालय देख रहे थे। 

इसी राज्य से एक अन्य मंत्री रघु शर्मा को कांग्रेस ने गुजरात की कमान सौंपी, लेकिन वह भी फ्लाप साबित हुए। बेशक रघु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इन दो चुनावों ने राजस्थान के दो बड़े नेताओं की हवा निकाल दी है। पंजाब कांग्रेस में जब हरीश चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, उस समय कैप्टन अमरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री थे, लेकिन उन्हें गद्दी से उतार कर चरणजीत सिंह चन्नी को सी.एम. बना दिया गया। हरीश चौधरी की रणनीति इस कद्र फ्लाप हुई कि कांग्रेस की सीटों का आंकड़ा 18 पर सिमट गया। बेशक पंजाब में राजस्थान के एक अन्य नेता भैरों सिंह शेखावत को भाजपा की कमान सौंपी गई थी, लेकिन वह भी भाजपा में जान नहीं फूंक पाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anil dev

Recommended News

Related News