राहुल गांधी मेरे ''नेता'' नहीं: हार्दिक पटेल

punjabkesari.in Saturday, Feb 24, 2018 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना नेता नहीं मानते हैं, लेकिन वो उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर पसंद जरूर करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के पास राजनीति का अच्छा अनुभव है, ऐसे में अगर प्रियंका राजनीति में आती हैं तो जनता को उस राजनीतिक अनुभव का फायदा होगा।

राजनीति में खराब लोग ही मनमर्जी से करते रहेंगे काम 
हार्दिक पटेल ने कहा कि अगर अच्छे लोग राजनीति में नहीं आएंगे तो फिर राजनीति में खराब लोग ही मनमर्जी से काम करते रहेंगे। वहीं हार्दिक ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस अगर उनके आंदोलन में साथ देती तो वो गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सीटों की संख्या 60 होती न की 99 सीटें होती। बता दें कि 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं। पटेल ने कहा कि गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के प्रतिनिधियों की पूरी संख्या देखकर खुशी होती है। कांग्रेस पार्टी अब गुजरात के लोगों की आवाज पूरे विश्वास के साथ उठा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News